• Hisar-125001 ( Haryana )
  • a2zcontentsolution@gmail.com
Best Top 30 Hanuman Jayanti Shayari Status, SMS and Quotes | हनुमान जयंती पर इन टॉप शायरियों से दें अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं

Best Top 30 Hanuman Jayanti Shayari Status, SMS and Quotes | हनुमान जयंती पर इन टॉप शायरियों से दें अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

Top 100 Diwali Shayari Status, SMS and Quotes

Hanuman Jayanti Hindi Shayari and Status अगर आप भी Hanuman Jayanti Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Hanuman Jayanti Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है दिवाली एक हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है। हनुमान जयंती का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिजनों और चाहने वालों को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti ) की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप भी अपने चाहने वालों को हनुमान जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं ऐसी तीस बेहतरीन शायरियां जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं। Hanuman Jayanti Shayari 2020/ Happy Hanuman Jayanti Shayari/ Hanuman Jayanti 2020 Shayari photo/ Hanuman Jayanti Shayari/Hanuman Jayanti Shayari Hindi/ Hanuman Jayanti shayari status/ Hanuman Jayanti Wishes In Hindi.

 बदलती सियासत पर शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले ओर दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को  whatsapp,  Facebook,  instagram,  twitter,  hike,  messenger  या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है  |

 

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ !!

 

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे पल-भर में तुमने लंका को जलाया श्री राम को माता सीता से मिलाया !!

 

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !!

 

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै. हनुमान शायरी !!

 

विनती करू में आपसे सुनिये दया निधान
मुझे मिला दो राम से है वीर बली हनुमान
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हैप्पी हनुमान जयंती !!

 

पवन पुत्र जिनका नाम है
तिरुपति जिनका धाम है
स्वामी जिनके श्रीराम है
ये राम भक्त हनुमान महान है
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई !!

 

जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना !!

 

हे हनुमान तुम हो बेमिसाल
तुमसे आँखे मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाए हर काल
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हैप्पी हनुमान जयंती !!

 

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है !!

 

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा
जय श्रीराम जय वीर हनुमान !!

 

हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु राखियो मेरी लाज
इस डोर को यु ही बांधे रखना मेरे वीर बजरंगी महावीर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!

 

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जेवर
पर कहां से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये !!

 

भीड़ पड़ी तेरे भक्तो पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है 
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई !!

 

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को प्रणाम !!

 

 

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुमभक्तों के सपने पूरे

माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे !!

 

 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का

बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की

सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की !!

 

 

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है

संकट जो दूर करे वो हनुमान है

जिससे रूठे ये सारा संसार है

बजरंगी करते उससे प्यार है !!

 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!

 

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !!

 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश !!

 

राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है जो मजाल
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल
हैप्पी हनुमान जयंती !!

 

सबके दुःख को हर ले वो हनुमान
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के धनि प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

 

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्रीहनुमान का
हनुमान जयंती की शुभकामना

 

श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम
करते वीर हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
Happy Hanuman Jayanti !!

 

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती !!

 

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
दुःख-भंजन निरंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन !!

 

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को प्रणाम !!

 

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई !!

 

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जयंती !!

 

शंकर सुमन केसरी नन्दन
तेज प्रताप महा जग वन्दन
पवनतनय संकट हरन
मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित
हृदय बसहु सुर भूप
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

 

करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई !!

 

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई !!

 

एक आदमी राम मंदिर गया और रोने लगा
हे प्रभु मेरी पत्नी खो गई है राम बोले
बाजु वाले मंदिर में जेक बोल
मेरी पत्नी भी उसी ने खोजी थी
Happy हनुमान Jayanti !!

 

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा
जय श्रीराम जय वीर हनुमान !!

 

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का
मंगलमय हो जन्म दिवस वीर हनुमान का
वीर हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई !!

 

सब सुख लाये तुम्हरी सरण
तुम रक्षक काहू को डरना
आपनतेज सम्हारो आपे
तीनो लोक हांक ते कापे !!

 

हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से हर बिगाड़ा काम होता है
दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है
श्री रामजी के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूर्ण होता है
जय हनुमान जय श्रीराम !!

 

हनुमान जयंती पर शायरी स्टेटस
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है
गद्दाधारी जिनकी शान है
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो वीर हनुमान है
जय श्रीराम जय हनुमान है
हनुमान जयंती की बधाई !!

 

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा
हिल जाए संसार सारा
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा
जय श्री राम जय हनुमान !!

 

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है !!

 

Best Top 30 Hanuman Jayanti Shayari Status, SMS and Quotes | हनुमान जयंती पर इन टॉप शायरियों से दें अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं
  • Share This: