बालों में तेल लगाना क्यों जरूरी है और इस के फायदे क्या हैं...
पुराने समय से बालों में तेल लगाने की परंपरा चली आ रही है | औरत की सुंदरता बढ़ाने में बालों का अहम रोल होता है | तेल लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं व मस्तिष्क शांत रहता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिस से बालों का झड़ना और सफेद होना दोनों में काफी हद तक कमी आ जाती है यह सोचना कि आम काम करने वाली लड़कियों को अमीर घरों की लड़कियों की तरह तेल न लगा कर हीरोइनों द्वारा लगाए जाने वाले प्रोडक्ट का प्रयोग करना गलत होता है आज की भागमभाग वाले जीवन में बालों का झड़ना और जल्दी सफेद होना आम है. ऐसे में नियमित तेल लगाने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकती हैं.
औयलिंग कब और कैसे करें, इस बारे में जानकारी आवश्यक है-
अगर मसाज सिर, कानों के पीछे और सभी प्रैशर पौइंट को ध्यान में रख कर की जाए तो इस का लाभ तुरंत मिलता है. मसाज से केवल बाल ही नहीं चमकते बल्कि चेहरे पर भी ग्लो आता है |
ऐसे बनाएं स्ट्रौंग हेयर
बालों की सप्ताह में 2 दिन औयलिंग होना आवश्यक है. इस से बाल मुलायम और चमकदार रहते हैं, डैमेज बालों की लगातार रिपेयरिंग होती रहती है, साथ ही प्रदूषण से भी बाल डैमेज नहीं होते क्योंकि तेल बालों के प्रौटीन को बनाए रखता है, जिस से बाल हैल्दी और स्ट्रौंग रहते हैं | हर मौसम में औयलिंग अच्छी रहती है |
वैसे तो बालों में तेल हर कोई अपनी सुविधानुसार लगाता है, पर पेश हैं कुछ तरीके जो प्रभावशाली होने के साथ-साथ हेयर फौल को भी रोकते हैं:
1. औयल को लगाने से पहले थोड़ा गरम करें
2. हेयर को विभागों में बांट लें और हर भाग में अच्छी तरह औयल लगाएं
3. एकसाथ अधिक तेल न लगाएं, हर भाग में थोड़ा औयल ले कर पोरों से मसाज करें
4. मसाज 10 से 15 मिनट तक करें ताकि तेल बालों की जड़ों में पहुंचे और आप ताजगी महसूस करें
5. मसाज के तुरंत बाद बालों को न धोएं. कम से कम 1 घंटे के बाद धोएं. वैसे पूरी रात तेल के लगे रहने से फायदा अधिक होता है.
6. हमेशा अपने पिलो कवर को साफ रखें. चुन्नी को भी नियमित धोएं क्योंकि तेल लगाने की वजह से बैक्टीरिया जल्दी मल्टीप्लाई करता है.
7. हमेशा अच्छे शैंपू और कंडीशनर का ही प्रयोग करें. बालों को प्राकृतिक वातावरण में सूखने दें. ब्लोअर या ड्रायर का इस्तेमाल कम करें क्योंकि इस के ज्यादा इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं.
Why is it important to apply oil to hair and what are its benefits?