• Hisar-125001 ( Haryana )
  • a2zcontentsolution@gmail.com
Top 100+ Husband Wife Jokes, पति पत्नी मजेदार चुटकुले

Top 100+ Husband Wife Jokes, पति पत्नी मजेदार चुटकुले

  • By Admin
  • 2
  • Comments (04)

 Best Top 100 Husband Wife Funny Majedar Jokes SMS in Hindi

शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता इंसान के आस-पास भी नहीं भटकती हैं। कई शोध से पता चला है कि हंसना शरीर के लिए सबसे अच्छी दवाई है। डॉक्टर और विशेषज्ञ भी बीमार व्यक्ति को हंसने की सलाह देते हैं। आपकी आधी समस्या सिर्फ हंसने से ही गायब हो जाती है। हंसने-मुस्कुराने से जहां दिल की धड़कन सामान्य रहती है, वहीं ज्यादा हंसने वाला व्यक्ति अपनी उम्र से तकरीबन छह साल अधिक समय तक जिंदा रहता है। इसलिए हंसने में बिल्कुल भी कंजूसी न करें, जब भी मौका मिले ठहाके लगा कर हंसे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला

 

जज औरत से : हाँ तो बताइए आपके तलाक की ज़मीन क्या है ?

औरत : ज़मीन, शहर के बीचो बीच एक बहुत बड़ा बंगला है और उसके पास थोड़ी सी खाली ज़मीन है

जज : नहीं  नहीं , मेरे कहने का मतलब है कि तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है ?

औरत : ग्राउंड तो बंगले के पास ही है पर ज्यादा बड़ा नहीं है

जज : आप समझ नहीं रही है मैं आधार की बात कर रहा हूँ ?

औरत : आधार कार्ड तो बना हुआ है पर उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो फोटो अच्छी नहीं आई

जज : तलाक की नींव क्या है?

औरत: नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करे

जज : देवी जी आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है ?

औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते है

जज औरत के पति से : आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है ?

पति : यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई मेरे साथ रोज़ होती है

जज की आँखों में ऑंसू आ गए

गणेश जी की दो पत्नियाँ है – रिद्धि और सिद्धि और इन्सान की एक ही है और वो भी ज़िद्दी

 

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही

वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती !!

 

पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”

पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?

बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पैर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके…..

पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …

पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब

पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है !!

 

 पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…

पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ ???

पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई

पत्नी : – तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगा

पति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था … इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी !!

 

बरसात के इस सुहाने मौसम में

singles – सपने देखते हैं

couples – date करते है

शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ? !!

 

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?

पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?

पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था

पति : हाँ लगाया था

पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया !!

 

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा kehna चाहिए

पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….

पति : क्या ढूँढ रही हो ?

पत्नी : हमारा पेटीकोट

पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?

पति : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो !!

 

डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry

पति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे !!

 

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो

पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .

800भ. जा. कि. गे .

2000भ. जा. कि. गे .

500भ. जा. कि. गे .

पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?

पत्नी : भगवान् जाने किधर गए !!

 

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया !!

 

प्रभु यह क्या मोह माया है?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में

सब प्रभु की माया है !!

 

मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो

मैंने भी कोशिश की

बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ? लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा

जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…..

पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….

और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है……

इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!

और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि

बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है

कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती !!

 

पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो.……………..

तो..…………….

इतना ध्यान से मत पढ़ो………………

किसी की नहीं मानती …………..

इसका कोई इलाज नहीं है !!

 

पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?

पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?

पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?

पति : हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो

पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी …… पूछ रही हूँ …… छील लोगे इतने ….. कि कम लूँ

पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे…

पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी… कितनी कड़वी है….

पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी / मज़े करता हूँ…जहर के घूँट पीता हूँ … जहर के…

friends : Asian Paints ( जो दुनिया बदल दे )

girlfriend : Everest Msala ( taste में best )

पत्नी : mosquito coil ( कोने -कोने से ढूँढ कर मारे  !!

 

पति ने पत्नी को phone किया….. बहुत देर घण्टी बजती रही

पति (गुस्से में ) : इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया ?

पत्नी (खीज में ) : ringtone पर नाच रही थी !!

 

आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है. तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा

G – गलती

S – सिर्फ

T – तुम्हारी है !!

 

बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?

पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका !!

 

एक आदमी डॉक्टर के पास गया

डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना !!

 

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?

उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है !!

 

पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ?

पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते

पत्नी : डर क्यों जाते ?

पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है !!

 

एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा

” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”

जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये !!

 

पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है

दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ?

पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं !!

 

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ

पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है !!

 

पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ?

पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ

पत्नी : क्या मतलब ?

पति : बम लग रही है बम !!

 

पहला दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता है ?

दूसरा दोस्त : धूमधाम से खुद की सुपारी देना !!

 

नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?

दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए

नेहा : BMW ??

दीपिका : बर्तन मांजने वाली !!

 

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।

संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?

राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है !!

 

कहते है कि पति परिवार का हेड होता है ..लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्‍‌नी परिवार की गरदन होती है ..और गर्दन जिधर मुड़ेगी .. हेड को तो उधर ही मुड़ना है !!

 

पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??

पत्नी: कहाँ पर हो…???

पति: accident हो गया है…. हॉस्पिटल जा रहा हूँ,,

पत्नी: ध्यान देना….. टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी

अर्ज़ किया है..LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…वाह वाह …LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर, उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते है !!

 

सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..

पति उठा और बाहर जाने लगा

पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?

पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है

पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …

क्यों?????

क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था !!

 

पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी – गिर गई थी लग गई….
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी : तकिये पर गिर गई थी
और आँख लग गई थी !!

 

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी:- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!!

 

बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी – “बिलकुल !
पति – “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!

 

पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पतिः (खुशी से) अच्छा लगेगा।
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी
ना दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा
कम हुआ तब -थोड़ी दिखाई
देना शुरू हुई !!

 

पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पतिः आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
पन्नी: रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है !!

 

पति – “तुम बहुत हसीन हो …
“पत्नी – “छोड़ो ना.
“पति – “तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है …
“पत्नी – “छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
“पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
“पत्नी – “हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी
छोडू???”

 

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

 

पत्नी अपने पति के साथ
मायके जाते हुए।
पत्नी: देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ।
पति : क्यों ?
पत्नी : अरे वो मेरे पापा का घर है।
पति : अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है।
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है जो रोज बिना बात के
महाभारत करती है !!

 

पत्नी :-आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की..?
पति:- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का

 

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की
दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास
लेंगे !
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस
भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो
कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए
ना..!!!
पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी
है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा
कैसे ???”

 

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ, में रोक थोड़ी रहा हूं !!

 

एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी !!

 

पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं,
तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो?
पत्नी- टॉयलेट साफ करके.
पति (जोर से हंसते हुए)- हा हा हा…
बेवकूफ औरत, वो कैसे?
पत्नी- मैं टॉयलेट आपके टूथब्रश से
साफ करती हूं ,
अब करो हा हा हा !!

 

पत्नी :- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनो में आती हूँ???
पति :-बिलकुल नही।
पत्नी :- क्यों ?
पति :- में हनुमान चालीसा पढकर सोता हूं !!

 

पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की है !!

 

एक बार पप्पू की तबीयत बहुत खराब हो गयी..
पप्पू बोला कामवाली शांति की बुलाओ।
पत्नी- क्यो?
पप्पू , बोला डॉक्टर ने बोला दवा खाकर
शांति के साथ सो जाओ !!

 

पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…
पति: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!!
नारी शक्ति जिंदाबाद !!

 

पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा : सुनो जी आपको आरती याद है न
पति : हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान बाद में पूजे गए !!

 

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। 

“पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे

 

पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते !!

 

बहुत सारी खोजों के बाद,
अब पता चला है कि पति पत्नी
की लडाई की मुख्य वजह है “पंडित”…
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था

 

पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है !!

 

पति – शादी के समय सात
फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती !!

 

पत्नी : आय लव यू, तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी ज़हर पी लूगी, फना हो जाऊंगी..
पति : देख लो जैसा तुमको ठीक लगे…!!

 

पत्नी – आप मोटे हो गए बहुत हो गए हो।
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ !!

 

पति: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए पत्नी: पैसे।
पति: पैसों को साइड में रख दो 

और फिर बताओ जीवन में तुम्हें क्या चाहिए?
पत्नी: साइड में रखे हुए पैसे !!

 

पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने? रुक क्यों गये?
क्या परसों, बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती..!!

 

पति – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी – क्यों?
पति – थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी – चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 9 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया और 129 लोगों ने कॉमेंट किया
“वाओ यम्मी” बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता !!

 

पत्नी- जब तुम शराब पीकर आते हो तो बहुत काम आते हो…
पति- वो कैसे?
पत्नी- कल जब तुम नशे में आए तो तुमने घर के सारे
बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी दबाए !!

 

पति – दिन भर सोती रहती हो। पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं।
पति – चाय बना दो जल्दी से। पत्नी – खुद बना लो ना!
पति – मेरे सर में तेज दर्द है। पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति – ठीक है इधर आओ, तुम मेरा सर दबा दो,
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ !!

 

पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ
बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल
पति : नही मुझे बुखार नही है पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पति : नही मुझे गैस भी नही है पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पति : नही मेरा पेट भी ठीक है पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना
बंद हो जाएगा पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ
नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो !!

 

Wife – चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
Husband – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में !!

 

पन्नी :- शादी से पहले तो बड़े
लव यू लव यू बोलते थे अब क्या हुआ.?
पति :- चुनाव खत्म प्रचार खत्म !!

 

बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर 
पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।”
बीवी ने कहा, “जल जाने दो; पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”

 

पति :’ दुबई जा रहा हूँ।
पत्नी :’ मैं भी आती हूं. मुझे ज्वूलरी लेनी है।
पति :’सिंगापुर जा रहा हूँ।
पत्नी:’ मैं भी आती हूं. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति :’ लंदन जा रहा हूँ।
पत्नी : ‘ मैं भी आती हूं. मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति (चिढ़कर):’नर्क जा रहा हूँ।
पत्नी :’ भगवान का दिया सब कुछ है बस अपना ख़्याल रखना

 

पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली : बेटा “लेपटॉप”
माँग रहा है मैं क्या करूं ?? बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है। क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई : मर गया हूँ
“दुबई” नहीं गया हूँ !!

 

पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है,
पति गुस्से से – तेरे जैसी 50 मिलेंगी…!!
पत्नी हंसके – अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए….!!

 

पत्नी पति से: उठो जी , नास्ता बनाने जाओ।
पति उठा और सीधा बाहर जाने लगा।
पत्नी : कहाँ जा रहे हो ? पति : वकील के पास तुमसे तलाक लेने|
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और सब्जी काटने लगा.
पत्नी : क्या हुआ ? पति : कुछ नही वकील साहब बरतन साफ कर रहें थें!

 

पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए, उनकी एक महिला
मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा – आओ, सब नाश्ता करें।
पति ने खुश होकर कॉमेंट किया – बहुत बढ़िया नाश्ता था। मजा आ गया
यह कॉमेंट उनकी पत्नी ने देख लिया फिर क्या, पति महाशय को नाश्ता
नहीं दिया।और चार घंटे बाद पत्नी ने पति से पूछा – खाना बनाऊँ, या
आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?

 

सुबह सुबह आवाज आई पप्पी तो लेल्लो पप्पी तो.
पप्पी तो लेल्लो पप्पी तो। पति ने बाहर जाकर देखा तो
राजस्थानी छोरी पपीता बेच रही थी .
बीबी –हो गयी तस्सली, मै रोकती तो मुह फूला लेते

 

बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
बीवी : हैलो डार्लिंग..
पति (धीरे से बोलते हुए) :
तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।
पति का इलाज़ लीलावती अस्पताल में चल रहा है !!

 

पति बाल कटवाकर घर लौटा तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली: मुडन करवा लेते
ऐसा लगता अभी अभी पैदा हुए हो !!

 

पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था। 
पत्नी: तुम्हें मेरी आवाज़ से बहुत परेशानी हैं न, बस आज के बाद तुम
मेरी आवाज़ नहीं सुनोगे।
पतिः क्यों, क्या तुम गूंगी होने वाली हो?
पत्नी: नहीं, मैं तुम्हें बहरा करने वाली हूं !!

 

Top 100+ Husband Wife Jokes, पति पत्नी मजेदार चुटकुले
  • Share This:

Related Posts