जज औरत से : हाँ तो बताइए आपके तलाक की ज़मीन क्या है ?
औरत : ज़मीन, शहर के बीचो बीच एक बहुत बड़ा बंगला है और उसके पास थोड़ी सी खाली ज़मीन है
जज : नहीं नहीं , मेरे कहने का मतलब है कि तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है ?
औरत : ग्राउंड तो बंगले के पास ही है पर ज्यादा बड़ा नहीं है
जज : आप समझ नहीं रही है मैं आधार की बात कर रहा हूँ ?
औरत : आधार कार्ड तो बना हुआ है पर उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो फोटो अच्छी नहीं आई
जज : तलाक की नींव क्या है?
औरत: नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करे
जज : देवी जी आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है ?
औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते है
जज औरत के पति से : आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है ?
पति : यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई मेरे साथ रोज़ होती है
जज की आँखों में ऑंसू आ गए
गणेश जी की दो पत्नियाँ है – रिद्धि और सिद्धि और इन्सान की एक ही है और वो भी ज़िद्दी
|