29% लोगों ने अमिताभ बच्चन को देश का नंबर वन हीरो बताया. अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 24% लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लिया. शाहरुख खान को 11%, सलमान खान को 10%, आमिर खान को 7%, अजय देवगन को 5%, रणवीर सिंह को 4% वोट मिले. ऋतिक रोशन को 4% लोगों ने वोट किया. आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान और राजकुमार को 1% लोगों ने वोट किया. इसके अलावा 3 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने इस लिस्ट के अलावा किसी और कलाकार को देश के नंबर वन हीरो के तौर पर चुना.
अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त है। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं।
सदी के इस महानायक ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमायी थी वे राजीव गांधी के करीबी दोस्त थे इसलिये उन्होंने कांग्रस पार्टी जॉइन की थी और इलाहाबाद से देश आठवें आम चुनाव में ताकतवर नेता एच एन बहुगुणा को हराया था। लेकिन उन्हें यह राजनीति का संसार बहुत भाया और उन्होंने मात्र तीन साल में इससे अलविदा ले लिया।
कौन है देश का नंबर वन बॉलीवुड हीरो?