• Hisar-125001 ( Haryana )
  • a2zcontentsolution@gmail.com
Top 100+  Teacher Student Funny Majedar Jokes in Hindi , टीचर स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले

Top 100+ Teacher Student Funny Majedar Jokes in Hindi , टीचर स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले

  • By Admin
  • 2
  • Comments (04)

 Best Top 100 Teacher Student Funny Majedar Jokes in Hindi

शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता इंसान के आस-पास भी नहीं भटकती हैं। कई शोध से पता चला है कि हंसना शरीर के लिए सबसे अच्छी दवाई है। डॉक्टर और विशेषज्ञ भी बीमार व्यक्ति को हंसने की सलाह देते हैं। आपकी आधी समस्या सिर्फ हंसने से ही गायब हो जाती है। हंसने-मुस्कुराने से जहां दिल की धड़कन सामान्य रहती है, वहीं ज्यादा हंसने वाला व्यक्ति अपनी उम्र से तकरीबन छह साल अधिक समय तक जिंदा रहता है। इसलिए हंसने में बिल्कुल भी कंजूसी न करें, जब भी मौका मिले ठहाके लगा कर हंसे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला

 

मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?

संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है

घोर सन्नाटा !!

 

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?

संजू – जमीन पर

टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?

संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा !!

 

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??

संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??

संजू : मरा हुआ परिंदा 

भाग पागल कहीं का !!

 

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है !!

 

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संजू : वसन्तपंचमी !!

 

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?😒

संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!

टीचर : कौन सी?

संजू : फेसबुक !!

 

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. राम ने बर्तन धोये

2. राम को बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है !!

 

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…

सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?

स्टुडेन्ट – छेद…

सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़… !!

 

पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर… ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है !!

 

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?

संजू : सर , 10 आम

टीचर : वो कैसे ?

संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 

आज संजू एक वकील है !!

 

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..

पहला कारण :डर से

दूसरा कारण : शौख़ से

और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं !!

 

टीचर:- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?

संजू:-क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये !!

 

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी

टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी

टीचर बेहोश !!

 

टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.. !!

 

अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? गोलू सबसे पहले तुम बताओ.
गोलू: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
अध्यापक: अरे गोलू … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
रेनू: मैडम … “गोलू की पत्नी” !!

 

अध्यापक: बच्चो … कौन मुझे कोई ऐसा वाक्य बना कर बताएगा जिसने हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी का उपयोग हो.
गोलू: मास्टर जी मै.
अध्यापक: शाबाश गोलू. बताओ क्या वाक्य बनाया है
गोलू: सर … इश्क दी गली विच NO-ENTRY !!

 

टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH !!

 

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे !!

 

पप्पू – पापा जल्दी नीचे चलो,

मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,

संता – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,

पप्पू – बुला लिया,

संता – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?

पप्पू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,

मुझे ही बना के पिलानी पड़ी !!

 

टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
टीचर – पप्पू अपना बैग से सारी किताबें निकाल

पप्पू – निकाल ली मैडम

टीचर – ये किताब किसकी है ?

पप्पू – कागज की है

टीचर – ये तो मुझे भी पता है कागज की है

पप्पू – तो फिर पूछ क्यों रही हो !!

 

मैडम – बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया ?

पप्पू – जी सर्दियों में आया था

मैडम – पागल है क्या ? तुझसे किसने कहा ?

पप्पू – मैडम आपकी कसम…

मैंने किताब में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था !!

 

टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी

पप्पू – जी पूछिये

टीचर – आप से मिलकर ख़ुशी हुई
ऐसा किसने कहा ?

पप्पू – जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की
मम्मी से कहा

टीचर बेहोश !!

 

बापू – तू फेल कैसे हो गया

बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे

बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?

बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे

जो मास्टर को भी पता नहीं थे !!

 

मैडम क्लास में आयी

मैडम – बंटी भारत के
गवर्नर का नाम बताओ

बंटी – नहीं पता मैडम

मैडम – नालायक वही जो
नोटों पे लिखा होता है देखा नहीं क्या

बंटी – ओह्ह वो “सोनम गुप्ता बेवफा है” !!

 

मैडम डंडा लेके क्लास में आयी

मैडम – पिंकी तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी

पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी

मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?

बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था !!

 

बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज
मार लगाती हैं

पापा – तू डर मत बेटे
तू तो शेर का बच्चा है

बिल्लू – मैडम भी यही कहती है

पापा – क्या

बिल्लू – क्या जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढता ही नहीं !!

 

संता बार मे रो रहा था बंता: क्यों रो रहे हो?
संता: और क्या करू? जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता  !!

 

पत्नी ने गुस्से में पति से कहा: मैं तंग आ गई हूँ रोज की किच-किच से..
मुझे तलाक चाहीये! पति: ये लो चॉकलेट खाओ..
पत्नी (रोमांटिक होते हुए): मना रहें हो मुझे..
पति: नहीं रे पगली, माँ कहती है, अच्छा काम करने से पहले,
मीठा खाना चाहिए !!

 

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है !!

 

पति बाल कटवाकर घर आया.
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो !!

 

पप्पू: पापा बुलेट दिला दो, बाप: पड़ोसन की लड़की को
देख बस से जाती है पप्पू: यही तो देखा नहीं जाता  !!

 

पप्पू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले..
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे ‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा !!

 

मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’ 
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति, मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे !!

 

इस मतलबी दुनिया में,
एक पान वाला ही है,
जो पूछ कर चुना लगाता है !!

 

पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,
और पप्पू से बोली कुछ समझे?
पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन !!

 

हरियाणवी लड़की: पासपोर्ट साइज फोटो खींच दे.
और उसमें मेरी नई चप्पल भी आनी चाहिए
फोटोग्राफर भी हरियाणवी था.
बोल्या टट्टी वाली स्टाइल में बैठ जा !!

 

अपने ससुर जी की दुलारी हूँ मैं, अपने Hubby की भी प्यारी हूँ मैं,
फिलहाल तो ये सब सपना है, क्यों की अभी तक कुवारी हूँ मैं !!

 

अगर आपका बेटा “Hello Hello” करते हुए,
रूम से बाहर निकल जाए, तो समझ जाना की,
आपकी होने वाली बहु का फ़ोन है !!

 

LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे
इसलिये उसने मून दे दिया !!

 

कुछ दोस्त ऐसे हैं जो घर से बीवी की लात खाकर आते हैं और.
दोस्तों से कहते फिरते हैं आज तो मैं लेग पीस खाकर आया हूं !!

 

डेट पर लड़के ने लड़की से कहा, जानू, एक बात कहना चाहता हूं!
लड़की: क्या? लड़का: मेरी पहले से एक गर्लफ्रेंड है!
लड़की: डरा दिया साले, मुझे लगा कि पैसा नहीं है !!

 

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे.
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो.
पति: फिर रोने दे मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था !!

 

शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा !!

 

एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई,
लड़की: सुनिए, मेरे एक हाथ में गिलास और दूसरे में प्लेट है,
आप मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे!
लड़का: हाँ हाँ क्यों नहीं, क्या चीज़ हटानी है?
लड़की: अपनी कुत्ते जैसी नज़र !!

 

सन: मॉम, पापा बहुत शरीफ है, मॉम: वो कैसे बेटा,
सन: पापा जब भी किसी लडकी को देखते है,
तो अपनी एक आँख बंद कर लेते है !!

 

बहु के 1-2 अफेयर सुनकर पती ने जान दे दी,
3-4 अफेयर सुनकर ससुर ने जान दे दी,
लेकिन सास चुप रही क्यों? क्युकी सास भी कभी बहु थी !!

 

आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया,
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.
आदित्य: बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ.
दे जूते.. दे चप्पल !!

 

वाईफ TV पर मॅच देख रही थी,
हसबंड स्मार्ट बनके आया और बोला,
“डार्लिंग मै कैसा लग रहा हुँ?” तभी वाईफ जोरसे चिल्लाई, छक्का !!

 

गारमेंट शॉप में लड़की:अंडरवियर दिखाना प्लीज़.
सरदार थोड़ा शरमाकर: जी आज नहीं पेहनी !!

 

रुपेश : पापा मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूँ..
पापा: क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? रुपेश : हाँ जी हाँ..
पापा: जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता !!

 

सरदार दुखी था किसी ने पुछा: क्यों टेंशन मे हो?
सरदार: यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब साले को पहचान नहीं पा रहा हुँ !!

 

संता अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा !!

 

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा – वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल !!

 

पत्नी : कुछ साल पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था,
पति : वो तो अब भी है बस,
पहले बोतल 300ML की थी अब 2 लीटर की है !!

 

लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की : पारा..? ये क्या है?
लड़का : मुझे देखते ही
उनका पारा चढ़ जाता है !!

 

एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है? आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया…. भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया….” !!

 

एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी
“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई”
पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने क्या किया ?”
औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी
फिर जा के मुन्ना हुआ पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी !!

 

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा मां में इतना बड़ा
कब हो जाऊंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकू…?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया-
बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक…!!

 

शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता. शराबी की पत्नी:-
अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करम जले ..,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे… !!

 

बैंक के बाहर भीड़ लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया :-
‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज बैंक ही नहीं खोलूंगा !! 

 

30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा…
पत्नी – मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो 
पति- तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था !!

 

डॉक्टर (मरीज़ से) अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूँ, कब्र खोदता हूँ, आपकी
फ्री में खोद दूंगा…!

 

बाप: मेरे 4 बच्चे है, पहिला MBA, दूसरा MCA, तीसरा PHD,
चौथा चोर है फ्रेंड: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं?
बाप: वही तो कमाता है, बाकी सब बेरोज़गार है !!

 

संता – यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?
बंता – क्या है की शादी के बाद, सारे गम पति के हो जाते है.
तो पत्नी बेगम हो जाती है !!

 

मनोहर: क्या एक वाईफ अपने हसबंड को लखपती बना सकती है?
गजोधर: हा, पर हसबंड करोडपती होना चाहिए !!

 

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,
सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको,
दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहाँ,
दामाद: अरे वाह सासु माँ आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,
सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे,
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी !!

 

घर समय से पहुँचो, तो खाना गर्म और
घरवाली ठंडी मिलेगी और देर से पहुँचो,
तो खाना ठंडा और घरवाली गर्म !!

 

संता: पापा आज मेरी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है, उसे क्या दू?
पापा: दिखने मे कैसी है? संता: मस्त है
पापा: मेरा मोबाइल नंबर दे दे !!

 

गर्ल: क्या कर रहे हो? बॉय: मक्खियाँ मार रहा हुँ,
गर्ल: कितनी मारी? बॉय: 3 मेल और 2 फीमेल,
गर्ल: कैसे मालुम? बॉय: क्योंकि,
3 दारू की बोतल से चिपकी थी और 2 फ़ोन से !!

 

वाह प्रभु, अजब तेरी लीला है,
चूहा बिल्ली से डरता है, बिल्ली कुत्ते से डरती है,
कुत्ता आदमी से डरता है, आदमी बीवी से डरता है
और बीवी चूहे से डरती है !!

 

माँ: सो जा वरना गब्बर आ जायेगा, बच्चा: पहले 100 रुपए दे दो,
माँ: क्यों? बच्चा: वरना मै पापा को बता दूंगा
की रोज रात को यहाँ गब्बर आता है !!

 

पति रोज किचन में जाता और चीनी का डिब्बा खोलकर देखता
और फिर बंद करके रख देता, पत्नी: रोज रोज ये क्या करते रहते हो?
पति: चुप कर, डॉक्टर ने कहा है, रोज अपनी शुगर चेक करते रहो !!

 

संजू: पापा मुझे स्कुल छोड़ने आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है,
पापा: बस इसीलिए बेटा !!

 

Top 100+ Teacher Student Funny Majedar Jokes in Hindi , टीचर स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले
  • Share This:

Related Posts