दोस्तों आज हम आपसे 20 मजेदार और आसान पहेलियां पूछेंगे जिनका जवाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है तो चलिए देखते हैं कि आप कितनी पहेलियों का सही जवाब दे पाते हैं :-
1. काला मुंह लाल शरीर , कागज को वह खाता ,
रोज शाम को पेट फाड़कर , कोई उन्हें ले जाता ?
उत्तर – लेटर बॉक्स
2. हरी डंडी और लाल कमर,
बताओ क्या है?
उत्तर – लाल मिर्च
3. वह कौन सी सिटी है जहां कोई नहीं रहता?
उत्तर – इलेक्ट्रिसिटी
4. ऐसा क्या है जिसके नाम से सब डरते हैं
और उसके लिए परिश्रम भी करते हैं?
उत्तर – परीक्षा
5. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
उत्तर – परछाई
6. वो नींद में है पर उठने पर नहीं,
कूदने में है पर भागने में नहीं,
बताओ क्या है?
उत्तर – ‘द’ अक्षर
7. कई लोगों को राह दिखाए,
कान पकड़कर लोगों को पढ़ाएं।
साथ ही वे नाक भी दबाए,
बताओ ये क्या कहलाए।
उत्तर – चश्मा
8 जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है,
बताओ क्या है?
उत्तर – छेद
9. पैसे से भी ऊपर है,
यह जिसे मिले वो पंडित हो जाए,
न मिले तो मूर्ख रह जाए।
उत्तर – ज्ञान
10. एक पानी का मटका,
जो है ऊंचाई पर लटका।
स्वाद में है मीठा
क्या नाम है उसका।
उत्तर – मधुमक्खी के छत्ते का शहद
11. लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास।
पानी पीने पर मर जाऊं,
जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास।
उत्तर – आग
12. चार अक्षर का मेरा नाम,
मैं आती हूं सबके काम।
उत्सव, शादी या हो त्योहार,
सब में है मेरा काम।
उत्तर – कलेंडर
13. कान घुमाने पर जाने दूं,
कान घूमाने पर न आने दूं।
रखता हूं मैं घर का ख्याल,
नाम बताओ जल्दी से मेरा ।
उत्तर – ताला-चाबी
14. खोई सुई भी ढूंढ लूं ऐसा मेरा काम है,
बताओ मेरे इस चमत्कार का क्या नाम है।
उत्तर – चुंबक
15. कभी पकड़ न मुझको पाओगे,
मेरे बिना न रह पाओगे।
उत्तर – हवा
16. मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान।
मेरे बिना नहीं रहेगी किसी में जान।
उत्तर – वायु
17. बिन पानी के वो घर बनाए,
सबके घर में वो मिल जाए।
उत्तर – मकड़ी व जाला
18. उसके हैं कई दांत,
बिन मुंह के वो करता है सुरीली बात।
उत्तर – हारमोनियम
19. पहेली – क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं
सच भी हम हैं, झूठ भी हम हैं
बताओ तो हम क्या हैं ?
उत्तर – शब्द
20. दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती।
उत्तर – माचिस
20 मजेदार और आसान पहेलियां उत्तर सहित | 20 Majedar and Easy Paheliyan in Hindi with Answer