Best Top 100 Happy Rose Day Shayari Status, SMS, Quotes and Images
Happy Rose Day Hindi Shayari and Status अगर आप भी Happy Rose Day Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Happy Rose Day Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है वैलेंटाइन वीक की शुरूआत को चिह्नित करने के लिए हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता हैं। यह दिन पूरी तरह से प्यारे फूल को समर्पित हैं। इस दिन लवर्स एक दुसरे को रोज गिफ्ट करते हैं। यहाँ हम रोज डे पर शायरी शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने उस विशेष व्यक्ति को भेज सकते है जिससे आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं।
बदलते समय के अनुसार आप हर प्रकार के शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले और दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को whatsapp, Facebook, instagram, twitter, hike, messenger या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है |
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!
|
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !!
|
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम !!
|
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !!
|
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!
|
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं !!
|
रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये !!
|
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं !!
|
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं !!
|
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!
|
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज !!
|
चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास !!
|
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज,
"हैप्पी रोज डे" !!
|
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों !!
|
आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे !!
|
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे !!
|
यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे !!
|
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!
|
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ !!
|
ये रोज डे रोज रोज आये,
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये,
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये,
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!
|
लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में,
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं,
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते हैं !!
|
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं !!
|
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!
|
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!
|
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको !!
|
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें !!
|
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं !!
|
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी !!
|
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया !!
|
फूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!
|
फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं,
लोग खुश होते है हमसे,
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं !!
|
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं !!
|
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
क्यूंकि जिन्दगी में प्यार तो है
क्यूंकि प्यार में जिन्दगी दे जाता है हैप्पी रोज डे !!
|
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद….
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है
हैप्पी रोज डे !!
|
आपके होंठो पे सदा खिले गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहते हैं वो हमेशा आपके पास रहें
हैप्पी रोज डे !!
|
फूल खिलता रहे जिंदगी की राहों में
हंसी चमकती रहें आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी ही बाहर आपको
दिल देता है ये दुआ भर भर आपको
हैप्पी रोज डे !!
|
यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों कागज पर
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज
“I LOVE YOU”
हैप्पी रोज डे !!
|
मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है
खुदा आपको हर ख़ुशी दे
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है
हैप्पी रोज डे !!
|
गुलाब गुलाब होता है
उसे रोज ना कहो
दोस्त दोस्त होता है
उसे दुश्मन ना कहो
हैप्पी रोज डे !!
|
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाये
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का
के शायद सपने में मुलाकात हो जाये
हैप्पी रोज डे !!
|
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं
हैप्पी रोज़ डे !!
|
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!
|
हर फूल आपको नए अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ है तहे दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे !!
|
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है !!
|
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
हैप्पी रोज डे !!
|
चला जा रे SMS बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास
हैप्पी रोज डे !!
|
रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज
लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज
हैप्पी रोज डे !!
|
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं
हैप्पी रोज डे !!
|
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती !!
|
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये !!
|
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!
|
बहाने से आपकी बात करते हैं
हर पल आपको महसूस करते हैं
इतनी बार सांस न लेते होंगे
जितनी बार हम आपको याद करते हैं !!
|
आप मिलते नहीं रोज रोज
आपकी याद आती है हर रोज
हमने भेजा है रेड रोज
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज
हैप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो !!
|
किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं, जिस अदा से तू हमें देखती है !!
|
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है
ना गुलाब सा है ना काँटों सा
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है !!
|
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम
यही भरे है प्यार से हमारे !!
|
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है !!
|
हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी !!
|
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह !!
|
Best Top 100 Happy Rose Day Shayari Status, SMS and Quotes | रोज डे की शायरी