Best Top 100 Happy Kiss Day Shayari Status, SMS, Quotes and Images
Happy Kiss Day Hindi Shayari and Status अगर आप भी Happy Kiss Day Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Happy Kiss Day Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को किस डे के रूप में मनाया जाता है। किस डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक है जो हर साल जोड़ों, युवाओं और प्रेमियों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और जोड़े अपना प्यार व्यक्त करने के लिए एक-दुसरे को चुमते है। यहाँ हम किस डे पर शायरी शेयर कर रहे है जो आपके लिए इस किस डे को स्पेशल बना देंगी।
बदलते समय के अनुसार आप हर प्रकार के शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले और दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को whatsapp, Facebook, instagram, twitter, hike, messenger या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है |
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं !!
|
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ !!
|
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किश करेंगे !!
|
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं !!
|
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये !!
|
तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!
|
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो !!
|
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है !!
|
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है !!
|
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !!
|
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद, तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है !!
|
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी !!
|
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ !!
|
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं !!
|
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
|
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं !!
|
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
|
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम !!
|
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं !!
|
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा !!
|
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं !!
|
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर !!
|
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया !!
|
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ !!
|
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस !!
|
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ !!
|
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे !!
|
जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए !!
|
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day !!
|
लबों से लबों की बात हो जाने दे ,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे !!
|
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये !!
|
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं
Happy Kiss Day !!
|
होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है
बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं !!
|
वो भी क्या दिन थे जब
लोग हमें दीवानों की तरह किस किया करते थे
मगर अपनी किस्मत बुरी थी
क्यूंकि उन दिनों हम बच्चे हुआ करते थे !!
|
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं !!
|
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे !!
|
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाएं हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए !!
|
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे !!
|
मुझ को तस्लीम क्यूं नहीं करते
मेरी तस्वीर चूमने वाले
शर्म से आप की झुकी पलकें !!
|
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली…
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस…. !!
|
सजा लबों से अपने सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती !!
|
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है !!
|
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं !!
|
उसके होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ
कि सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे !!
|
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है !!
|
कुछ नहीं है ज़ेहन में तो वहम की शक्लें बना
रौशनी होगी अगर साए नजर आने लगे
देखना चाहा तो वो आंखों से ओझल हो गया
चूमना चाहा तो मेरे होंट पथराने लगे !!
|
हमारा मशवरा है हर किसी को
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे हाथों को उन के चूमना है
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत !!
|
Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्यूँकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss
Happy Kiss Day !!
|
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं !!
|
आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिये किस के बाद
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले !!
|
वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी !!
|
आज बारिश में तेरे संग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे
उन्हें अपने होंठों से उठाना है !!
|
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होंठों को …
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम मे … !!
|
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनाहगार है हम !!
|
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना
Happy Kiss Day !!
|
एक शमां अँधेरे में जलाये रखना
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरे
हर गली को फूलों से सजाये रखना !!
|
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा !!
|
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो !!
|
लड़की लड़के को किस करती है
तो लड़के के गाल पे लिपस्टिक लग जाती है
लड़का कहता है ये क्या किया?
लड़की: अगर कुछ अच्छा करने से
दाग लगता हे तो दाग अच्छे हैं !!
|
मैं उनका गुरूर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होठों को छोड़ दिया !!
|
डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
हैप्पी किस डे !!
|
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बतायो !!
|
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस !!
|
मोहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है
Happy Kiss Day !!
|
शरबती होठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ !!
|
उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुज़रते है !!
|
हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ
हर रोज़ तुझे Miss करूँ
और आज के दिन मैं तुझे Kiss करूँ !!
|
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
|
छूने दे तेरे होठों को आज अपने होंठों से
ना बदल तू अपनी निगाहें मेरी निगाहों से
मैं खो जाऊंगा तुझमें, तू खो जाए मुझमें
ना जगा मुझे तू बार बार अपनी बातों से !!
|
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर !!
|
मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूँ
तुझसे अपनी जान मांगता हूँ
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए
एक गुड नाईट किस मांगता हूँ !!
|
हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे एक किस तो करो !!
|
तेरे प्यार के झूले में झूलता रहूंगा
तुम चाहे कितना भी मना करो
मैं तुम्हें चूमता रहूंगा !!
|
चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां
घूम लेते हैं
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब
एक दूसरे को चूम लेते हैं !!
|
मुझसे दूर रहने के
नखरे तुम्हारे हर डे
पर आज किस करने से कैसे मना करोगी
आज तो किस डे है !!
|
चुम्बन प्यार जताने का सबसे असरदार जरिया है।
क्यूंकि इंसान उसे ही चूमता है, जिसे चाहता है !!
|
मेरे दिल में तेरे लिए
प्यार का खजाना है
चुंबन तो बस
प्यार जताने का बहाना है !!
|
हम आपको बहुत लव करते हैं
हम आपको मिस करते हैं
हकीकत में तो आज करूंगा
पर सपने में आपको रोज किस करते हैं !!
|
किस डे के मौके पर
प्यार की कोई नई धुन बजा दो
मेरे दिल के गुब्बारे में
अपनी होठों की निशानी सजा दो !!
|
तेरे लबों को चूमकर
मैं एक उम्र जी लूंगा
तेरी खुशियों के लिए
ग़म का हर घूंट पी लूंगा !!
|
वो ख्वाब सबसे हंसी होता है
जिसमे तू संग होता है
मुझे अपना प्यार जताते हुए
मेरे लबों को चूमता है !!
|
तुम संग मैं जिंदगी बिताना चाहता हूं
तुम्हें बाहों में लेकर चूमना चाहता हूं
एक या दो साल नहीं,
तुम संग मैं सदियां जीना चाहता हूं !!
|
Best Top 100 Happy Kiss Day Shayari Status, SMS and Quotes | किस डे पर शायरी