Top 100 Fathers Day Shayari Status, SMS and Quotes
Fathers Day Hindi Shayari and Status अगर आप भी Fathers Day Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Fathers Day Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है फादर डे एक प्रकार का उत्सव या त्यौहार है जो की पूरे विश्व में मनाया जाता है| इस दिन पूरे विश्व के जितने भी पिता या फादर्स है यह दिन उनके सम्मान में समर्पित होता है| इस दिन बच्चे अपने पिता को कार्ड गिफ्ट, बुके, फूल, आदि अन्य प्रकार के उपहार गिफ्ट करके उन्हें सम्मान देते है| इस दिन को मनाने का आईडिया सबसे पहले सोनोरा लोइसे स्मार्ट दौड़ के दिमाग में आया था जो की अपने पिता से बहुत प्यार करती थी | उनका मानना था की अगर मदर्स डे हो सकता है तो फादर्स डे भी जरूर होना चाइये| 1972 में अमरीका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन को मनाने की मंजूरी दी| तब से फादर्स डे मनाया जाता है |
बदलती सियासत पर शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले ओर दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को whatsapp, Facebook, instagram, twitter, hike, messenger या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है |
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता !!
|
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!
|
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे !!
|
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
|
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!
|
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!
|
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता..!!
|
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
|
दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..
मुबारक हो पापा दिवस !!
|
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa !!
|
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!
|
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !!
|
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं !!
|
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
लेके गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको !!
|
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है,
Happy Daddy Day !!
|
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत
यही दुआ हैं की उसका रहे मुझपे करम
फादर्स डे मुबारक हो अब्बा !!
|
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है,
हैप्पी फादर्स डे पापा !!
|
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा !!
|
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है !!
|
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है,
फ़ादर्स डे की मुबारक हो !!
|
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार,
Happy Fathers Day !!
|
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे,
Happy Father’s Day Papa !!
|
पिता ज़मीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है
हैप्पी फादर डे !!
|
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम !!
|
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !!
|
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं
Happy Fathers Day Papa !!
|
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे
Happy Fathers Day !!
|
हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना
Happy Fathers Day !!
|
चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में
Happy Fathers Day !!
|
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त है पापा
Happy Fathers Day !!
|
सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने
Happy Fathers Day !!
|
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
Happy Fathers Day !!
|
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पित क होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Fathers Day !!
|
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
Happy Fathers Day !!
|
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
Happy Fathers Day !!
|
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
Happy Fathers Day !!
|
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता !!
|
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
Happy Fathers Day !!
|
क़दर पिता की कोई जान लेगा
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा !!
|
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता !!
|
आपका गुस्सा देखा था मैंने,
काश मैं समझ जाता वो गुस्सा नहीं,
आपका अपनापन है !!
|
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ !!
|
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
|
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता !!
|
छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
Happy Fathers Day Papa !!
|
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम
भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा
Happy Fathers Day Papa !!
|
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही
कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
Happy Fathers Day Papa !!
|
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं
Happy Fathers Day Papa !!
|
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बच्चे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डे !!
|
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
Happy Fathers Day Papa !!
|
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ कह जाते पापा.
Happy Fathers Day Papa !!
|
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे !!
|
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी
Happy Fathers Day Papa !!
|
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
I Love You Papa !!
|
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
Happy Fathers Day Papa !!
|
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
हैप्पी फादर्स डे !!
|
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है ,
उन्होंने मुझ पर विश्वास किया.
हैप्पी फादर्स डे !!
|
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है
|
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे
Happy fathers day
|
क्या कहू उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में.
पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है !!
|
पिता परिवार के लिए
खुदा समान होता है
क्यूंकि हर दुःख वो
अपने कुटुंब के ले लेता है !!
|
पापा की वजह से फलता परिवार है,
पापा के बिना अधुरा संसार है.
पापा बच्चों को देते बहुत प्यार है,
जताते नहीं वो उनका व्यवहार है !!
|
पापा की डाट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें.
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डाट में उनके प्यार की झलक है !!
|
ज़रूर ,मैंने कुछ अच्छा किया है
तभी पिता के रूप में खुदा ने
आपको मेरी तकदीर में लिखा है !!
|
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते !!
|
पता नही क्या जादू मेरे
पापा किया करते है
जो कुछ मांगू वो
लाकर दे दिया करते है !!
|
प्यारे papa हमेशा तुम हमेशा मेरे साथ रहना,
अगर गलती करू तो मुझसे ज़रूर कहना.
तुम्हारी डाट में ही प्यार छिपा है,
इस बात का मुझे अच्छे से पता है !!
|
वो बस गुस्सा आप पर इसलिए करते है
क्यूंकि वो आपके भविष्य को लेकर डरते है
चाहे जताए या ना जताए आपके पापा
पर वो आपसे बेहद बेहद प्यार करते है !!
|
खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाज़ा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है।
क़द्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है !!
|
पिता का प्यार तो,
महसूस किया जाता है.
उनकी डाट में ही ,
उनका प्यार झलक जाता है !!
|
तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में,
उसका प्यार निहित है।
संसार में सब कुछ है अपना ,
अगर पिता सहित है !!
|
पिता की आँखे थोड़ी
अलग हुआ करती है
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा करती है !!
|
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है !!
|
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हैप्पी फादर्स डे पापा !!
|
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,
यह कैसी आँधी है आई !!
|
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा !!
|
Best Top 100 Fathers Day Shayari Status, SMS and Quotes | पिता दिवस पर शायरी